अयोध्या: एक बार फिर से दीपोत्सव आयोजन समिति ने एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने का अपना खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 लाख 84 हजार 572 दीप श्रृंखला जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
राम नगरी अयोध्या में आयोजित 'दीपोत्सव 2020' कार्यक्रम एक ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना. एक बार फिर से दीपोत्सव आयोजन समिति ने एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने का अपना खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 6,06,569 दीप जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. खास बात यह है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इन ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने.
44,426 का टूटा रिकॉर्ड
वर्ष 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तब से प्रत्येक वर्ष दीपों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल जहां दीपोत्सव कार्यक्रम में राम की पैड़ी पर 44,426 दीपक जले थे. वहीं इस वर्ष एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के करीब 10,000 वॉलिंटियर्स ने एक साथ 6,06,569 दीप जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
सीएम योगी ने दी बधाई
अयोध्या में राम की पैड़ी पर इस अद्भुत आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष भगवान राम के मंदिर के निर्माण के साथ इस आयोजन को और भव्यता मिली है. वहीं, जैसे ही दीपों की श्रृंखला जली तालियों की गड़गड़ाहट और 'जय श्री राम' के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा. अयोध्या जिला सूचना विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक दीपोत्सव कार्यक्रम में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है.