अयोध्या: राम नगरी को करीब दो दशक बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन मिल गयी है. मंगलवार को अयोध्या कैंट स्टेशन से गोरखपुर के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह पहली सवारी गाड़ी है, जिसे प्रयागराज से गोरखपुर रूट पर अयोध्या होते हुए चलाया जा रहा है.
जानकारी देते मुख्य टिकट निरीक्षक अभिमन्यु सिंह लंबे समय से पौराणिक नगरी अयोध्या को इलेक्ट्रिक ट्रेन का इंतजार था. इलेक्ट्रिक रेल सेवा चालू होने से यात्रियों को आसानी होगी. वहीं रेलवे को भी कम खर्च में ट्रेन चलाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी के बहनोई का पुलिस ने काटा चालान, शांति भंग की आशंका में हुई कार्रवाई
मंगलवार की प्रयागराज से बस्ती जाने वाली इंटरसिटी मनवर संगम एक्सप्रेस को अयोध्या कैंट में इलेक्ट्रिक से जोड़ा गया. आचार संहिता लागू होने के कारण रेल कर्मियों ने ही हरी झंडी दिखाकर अयोध्या कैंट से अयोध्या धाम गोंडा के मनकापुर होते हुए बस्ती के लिए इंटरसिटी ट्रेन रवाना की.
जल्द ही अयोध्या कैंट से वाराणसी रूट के लिए भी इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत होगी. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या कैंट से बाराबंकी रूट को भी इलेक्ट्रिक से जोड़ने का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप