उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने दुकान के लिए लगाई सबसे अधिक 29 लाख रुपये की बोली, बेचेगी खिलौने - आरक्षण के आधार पर नीलामी

अयोध्या में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई दुकानों की नीलामी प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान अनुसूचित वर्ग से आने वाली महिला ने बच्चों के खिलौने और खाने का सामान बेचने के लिए 29 लाख रुपये की दुकान खरीदी.

Etv Bharat
अनुसूचित वर्ग की महिला ने 29 लाख रुपये में खरीदी दुकान

By

Published : Jul 20, 2023, 7:51 PM IST

अनुसूचित वर्ग की महिला ने 29 लाख रुपये में खरीदी दुकान

अयोध्या: प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत शहर के गुप्तार घाट इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने के कॉरिडोर और पार्क बनाया है. इसके पास व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई दुकानों की नीलामी प्रक्रिया गुरुवार को हुई. पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र में दुकानों को खरीदने के लिए शहर के लोगों ने खासा दिलचस्पी दिखाई. सरयू तट के किनारे गुप्तार घाट पर बनी 30 दुकानों की आयुक्त सभागार में बोली लगाई गई. दुकानों की नीलामी में महिलाओं ने भी जमकर बोली लगाई.

नीलामी में महिलाओं का दबदबा देखा गया. अनुसूचित कैटेगरी में मसौधा की सुनीता भारती ने 29 लाख 25 हजार रुपये की बोली लगाकर दुकान नंबर 27 को अपने नाम कर लिया. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 18 लाख 26 हजार रुपये का बेस अमाउंट रखा है. यानी कि इसके ऊपर ही बोली लगाई जाएगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरक्षण के आधार पर नीलामी हो रही है. अनुसूचित, बैकवर्ड सामान्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व सैनिकों के लिए अलग-अलग कटेगरी की नीलामी संपन्न हुई.

इसे भी पढ़े-सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र विनीत के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

बाजार सजने से पहले ही पहुंचने लगे हैं ग्राहक:नीलामी में बोली लगाने वाली सुनीता भारती ने कहा कि वह दुकान में बच्चों के खिलौने और खाने पीने वाली चीजों के सामान बेचेंगी. बताते चलें कि गुप्तार घाट पर राज्य सरकार ने बेहद खूबसूरत पार्क डिवेलप किया है. जिसके किनारे इस दुकान का निर्माण हुआ है. इस स्थान पर स्थानीय पर्यटकों के साथ-साथ बाहर के पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. इन दुकानों में खानपान के सामानों की बिक्री के अलावा कपड़े की और अन्य दुकानें भी खोली जाएंगी. वहीं, अयोध्या के महत्व को देखते हुए अध्यक्ष से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री भी की जाएगी. इस नीलामी प्रक्रिया के दौरान विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह और सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details