अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने कांवड़ यात्रा और सावन झूला मेला पर रोक लगा दी है. रामनवमी मेले के बाद अब सावन झूला मेला को भी रद्द कर दिया है. कोरोना वायरस के चलते प्रशासन के इस फैसले पर सहमति जताते हुए संतों ने भी लोगों से घरों पर रहकर पूजा करने की अपील की है.
कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन भीड़भाड़ वाले किसी भी आयोजन को अनुमति नहीं दे रही है. एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि सरयू में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में अयोध्या में कांवड़ यात्रा और सावन झूला मेला की अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासन ने 1 जुलाई से श्रद्धालुओं को नगर में प्रवेश वर्जित करने का निर्देश दिया है. वहीं कांवड़ियों को भी अयोध्या में प्रवेश नहीं मिलेगा. एसपी सिटी ने बताया कि श्रद्धालुओं से अयोध्या के संतों ने भी घरों में रहकर पूजा-अर्चना करने की अपील की है.
संतों ने दी मानसिक पूजा की सलाह
संतों ने श्रावण मास में कांवड़ियों और अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से घरों में रहकर पूजा करने की अपील की है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि लोगों को वैश्विक महामारी से बचने का जतन करना चाहिए. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए.