अयोध्याःरामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. इसी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत ने अयोध्या का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले की सभी सीमायें सील कर दी गयी हैं. कई मार्गों पर स्थित 13 बिंदुओं पर पुलिस के पैकेट और बैरियर सक्रिय किए गए हैं. सुरक्षा को पुख्ता बनाये रखने के लिए प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध करायी है.
अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एडीजी ने लिया दीपोत्सव कार्यक्रम का जायजा - अयोध्या सुरक्षा व्यवस्था
दीपोत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपर महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत ने रामनगरी अयोध्या का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनगरी अयोध्या की सीमाओं को सील कर दिया गया है.
एटीएस कमांडो की तैनाती से महफूज अयोध्या
आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए एटीएस कमांडों की भी तैनाती की जा रही है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए आसपास के जनपदों से भी सिविल पुलिस के अफसर और कर्मचारियों को बुलाया गया है.
सुरक्षा में कोई चूक न होने देने की हिदायत
एडीजी जोन लखनऊ ने नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने और सुरक्षा में कोई चूक न हो इसकी हिदायत दी है. आईजी डॉक्टर संजीव गुप्ता, डीआईजी, एसएसपी दीपक कुमार समेत पुलिस महकमे के दूसरे अधिकारी रामनगरी की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं.