उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मेडिकल कॉलेज निर्माण की जांच करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव, कमियां देख लगाई फटकार

अयोध्या में अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) संजय भूसरेड्डी रविवार दोपहर धार्मिक नगरी अयोध्या (religious city ayodhya) पहुंचे. निर्माणाधीन भवन के बगल में रखी ईंट के ढेर से ईंट उठाकर दोनों हाथों से चेक किया. पाया कि ईंट की क्वालिटी अच्छी नहीं है जिस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई.

अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी
अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी

By

Published : Dec 5, 2021, 5:08 PM IST

अयोध्या : अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी रविवार दोपहर धार्मिक नगरी अयोध्या (religious city ayodhya) पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन नगर ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.

अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी

निर्माणाधीन भवन (building under construction) के बगल रखी ईंट के ढेर से ईंट उठा कर अपर मुख्य सचिव ने चेक किया. पाया कि ईंट की क्वालिटी अच्छी नहीं थी. इस पर वे खासे नाराज दिखे. उन्होंने कड़ी संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.

अपर मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी गन्ना व आबकारी (Additional Chief Secretary PWD Sugarcane and Excise) संजय भूसरेड्डी ने मेडिकल कॉलेज में चल रहे बिल्डिंग के निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की. तकनीकी इंजीनियर को निर्देश देते हुए कहा कि वे गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें.

इसे भी पढ़ेः जौनपुर :सरकार की अनदेखी के चलते रुका मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी को निर्माण में कमियां मिलीं. इसे लेकर वे नाराज दिखे. उन्होंने कमियों को दूर करने के भी निर्देश दिए. कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीज आते हैं, उनको कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

कहा कि इस समय मेडिकल कॉलेज में एक शिफ्ट में काम चल रहा है. कार्य में गति देने के लिए दो शिफ्टों में काम किया जाना चाहिए. शासन के निर्देशानुसार 3 महीने के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए. हालांकि 3 महीने में भी काम पूरा हो जाएगा, इसे लेकर अपर मुख्य सचिव ने शंका व्यक्त की.

शासन के निर्देश पर विकास कार्यों का निरीक्षण करने अयोध्या पहुंचे. अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने आबकारी पीडब्ल्यूडी व गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. साथ ही केएम शुगर मिल व परिसर में ही लगी डिस्टलरी का भी निरीक्षण किया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details