अयोध्या : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर अब सियासत भी गर्म हो रही है. आम आदमी पार्टी ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयास को नाकाफी बताया है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आरोप लगाया कि सरकार के पास राहत और बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है उस तरह अब लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए भी टोकन लेना पड़ रहा है. प्रदेश में बीते 8 दिनों में संक्रमण का आंकड़ा 7 फ़ीसदी बढ़ चुका है और मौतों की संख्या भी 4 फ़ीसदी बढ़ी है. लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार के प्रयास नाकाफी हैं.
आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कोरोना से लड़ने में बताया फेल - आप का योगी सरकार पर निशाना
अयोध्या पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास राहत और बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है उस तरह अब लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए भी टोकन लेना पड़ रहा है.
आप सांसद संजय सिंह