अयोध्याः दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट हनुमान गढ़ी अयोध्या ने सहस्त्र धारा लक्ष्मण घाट पर जल योग साधना कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु स्वामी महेश योगी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस रिकॉर्ड के तहत उन्होंने अनवरत 1 घंटे 29 मिनट 7 सेकेण्ड में 2378 बार डुबकियां लगाईं. ऐसा कर उन्होंने पुनः विश्व फ़लक पर भारत का गौरव बढ़ाया है.
जलयोग में अयोध्या के नाम दर्ज हुआ एक नया कीर्तिमान - अयोध्या का दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट
दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट हनुमान गढ़ी अयोध्या ने सहस्त्र धारा लक्ष्मण घाट पर जल योग साधना कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु स्वामी महेश योगी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
जलयोग में अयोध्या के नाम दर्ज हुआ एक नया कीर्तिमान.
यह भी पढ़ेंःसरयू निकुंज मंदिर में मना भव्य पाटोत्सव
बना चुके हैं अनेक विश्व कीर्तिमानयोग गुरु स्वामी महेश योगी ने योग में अनवरत 51 घंटे कपालभाति, 76 घंटे अनवरत योग मैराथन, 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार, दुनिया की सबसे बड़ी कला प्रदर्शनी लगाने और दुनिया की सबसे बड़ी बायोग्राफी के लिखने के साथ कला और साहित्य में भी अनेकों विश्व कीर्तिमान बनाए हैं. उन्होंने बताया कि दिव्य भारत संस्थान दिव्यांग और गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बाल साधकों को प्रशिक्षित करने के साथ ही उनमें नवीन ऊर्जा का प्रवाह करती है. यही साधक विश्व पटल पर नित नए विश्व कीर्तिमान बना रहे हैं.