अयोध्या:जनपद में एक दुकान का छज्जा टूट कर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान छज्जे के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब मजदूर दुकान का छज्जा तोड़ रहा था. तभी अचानक छज्जा टूट कर उसके ऊपर गिर गया और इसके नीचे दबने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
अयोध्या के सोहावल में जर्जर दुकान का छज्जा गिरा, मजदूर की मौत - accident in ayodhya
अयोध्या में एक दुकान का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत हो गई. दुकान जर्जर थी और उसके तोड़े जाने का काम चल रहा था. इसी दौरान छज्जा मजदूर के ऊपर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
छज्जा गिरने से हुआ हादसा.
जिले के ग्रामीण इलाके रौनाही के सोहावल बाजार में एक दुकान का छज्जा तोड़ रहे मजदूर की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब मजदूर दुकान का छज्जा तोड़ रहा था. इस दौरान छज्जा टूट कर अचानक उसके ऊपर गिर गया. भारी भरकम कंक्रीट का छज्जा मजदूर के ऊपर गिरने के कारण मजदूर की मौत हो गई. आनन-फानन में आसपास के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढे़ं-पारिवारिक कलह से तंग व्यवसायी ने दे दी जान