उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः कोरोना के 18 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 44 - हॉटस्पॉट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है.

coronavirus.
गांव को सील करने की प्रक्रिया.

By

Published : May 22, 2020, 1:59 AM IST

अयोध्या: दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के चलते राम नगरी अयोध्या में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले में पिछले 8 दिन में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 0 से बढ़कर 44 हो गया है. ऑरेंज से ग्रीन जोन में परिवर्तित होने से ठीक एक दिन पहले कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा है. 20 मई तक जिले में कोरोना संक्रमण के 26 मामले थे, लेकिन गुरुवार को 18 नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा 44 हो गया है.

21 मई को कोविड-19 के 18 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 35 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 17 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. प्रशासन की ओर से भेजे गए कुल सैंपल में अभी 332 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

अब तक जो रिपोर्ट आई है उसमें से 11 सैंपल रिपीटेड हैं. जिले में अब तक कुल 46 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 42 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा गुरुवार देर शाम दो और नए मामले सामने आने की बात कही जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.


बेड की व्यवस्था शीघ्र करने की बात
वर्तमान समय में जिले में कोविड-19 केयर हॉस्पिटल झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में स्थापित किया गया है, जहां 80 बेड की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में यहां 15 संक्रमितों को रखा गया है. कुमारगंज हॉस्पिटल में कोविड-19 केयर हॉस्पिटल के लिए 200 बेड की व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही जा रही है.

आइसोलेशन के लिए 200 बेड की व्यवस्था
जिले में एल-1 कोविड-19 चिकित्सालय एवं केयर सेंटर मसौधा में स्थापित किया गया है. जहां 32 बेड की व्यवस्था है. यहां मौजूदा समय में कुल 27 संक्रमितों की देखभाल की जा रही है. वहीं एल-2 कोविड-19 चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में बनाया गया है. यहां 7 संक्रमितों को रेफर किया गया है. आइसोलेशन के लिए 200 बेड की व्यवस्था की गई है.

जिले में अब तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत
जिले में अब तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. ये सभी लोग दूसरे प्रदेशों से अयोध्या आए थे. जबकि, एक मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुका है. वहीं जनपद में कुल 6 स्थल हॉटस्पॉट हैं. इस समय जिले के 35 कोरोना एक्टिव मरीज एल-1 हॉस्पिटल, 6 अंबेडकरनगर और एक सुलतानपुर के एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती हैं. फैसिलिटी क्वारंटीन के लिए जनपद में दो स्थलों मसौधा और राजर्षि दशरथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में कुल 104 बेड की व्यवस्था है. दोनों स्थलों पर कुल मिलाकर 65 मरीज क्वारंटीन किए गये हैं.


अधिकारी गांवों का कर रहे दौरा
लगातार प्रवासी श्रमिकों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद संक्रमित के गांव को सील करने की प्रक्रिया जारी है. वहीं जिन प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन किया गया है उनके बिना कारण बाहर निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है.


ग्राम निगरानी समिति को सक्रिय रहने के निर्देश
प्रवासी श्रमिकों में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ग्राम स्तर पर श्रमिकों की निगरानी करने के लिए गठित ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन ने सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं. ग्राम निगरानी समिति सदस्यों से कहा गया है कि गांव में किसी भी श्रमिक की तबीतय खराब होने पर इसकी सूचना जिला प्रशासन और कंट्रोल रूम को तुरंत दें.

गांवों का दौरा कर रहे अधिकारी
गुरुवार को मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल और जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने स्वयं गांव में होम क्वारंटाइन किए गए श्रमिकों की स्थिति का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने सोहावल तहसील क्षेत्र के ब्लॉक मसौदा स्थित ग्राम मुमताज नगर, सरायनामू और सोहावल ब्लाक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details