औरैयाः जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम फूटा ताल में महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसके चार हाथ और चार पैर थे. हांलाकि जन्म के 10 मिनट के भीतर ही बच्चे की मृत्यु हो गई. एक ही शरीर में महिला और पुरुष वाले लक्षण के बीच जन्मे इस बच्चे को देखने वालों का तांता लग गया.
महिला ने दिया 4 हाथ-4 पैर वाले बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़ - महिला ने चार हाथ और चार पैर वाले बच्चे को दिया जन्म
यूपी के औरैया में एक महिला ने चार हाथ और चार पैर वाले अनोखे बच्चे को जन्म दिया. जैसे ही इस अनोखे बच्चे के जन्म की खबर लोगों को हुई, देखने वालों का तांता लग गया.
concept image
बच्चे के पिता भूरे बताते हैं कि उन्होंने औरैया में अल्ट्रासाउंड करवाया था, तब उन्हें बच्चा कमजोर होने की बात बताई गई थी, किंतु बच्चे के लक्षणों के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST