उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022ः औरैया पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी भाजपा. विधानसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों ने औरैया में गाड़ियों का काफिला निकालकर दिखाया अपना दम. औरैया पहुंची भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय.

औरैया पहुंची जन विश्वास यात्रा,
औरैया पहुंची जन विश्वास यात्रा,

By

Published : Dec 27, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 8:03 AM IST

औरैया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीती 19 दिसबंर से झांसी से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा रविवार देर रात औरैया पहुंची. जहां पार्टी के नेताओं ने बैंडबाजा व पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया. देरी से पहुंची यात्रा में भाजपाई ज्यादा भीड़ नहीं जुटा पाए. वहीं, जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव की दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों ने गाड़ियों के काफिले के साथ अपना दमखम दिखाया.

रविवार देर शाम औरैया पहुंची यात्रा का पार्टी के नेताओं ने बैंड बाजा, पुष्प वर्षा के साथ जनपद की सीमा पर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद यात्रा जैसे ही रात 2 बजे शहर में प्रवेश की तो वहां इंतजार कर रहे भाजपाइयों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. जन विश्वास यात्रा लेकर औरैया पहुंचे केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की सरकार बनाने की बात कही. जन विश्वास यात्रा में चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.

औरैया पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा

यह भी पढ़ें- श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के सभी द्वार का होगा नामकरण, एक का नंदी द्वार होगा नाम


जन विश्वास यात्रा के प्रमुख बनाए गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख राज कुमार दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीती 19 दिसंबर को झांसी से चली जन विश्वास यात्रा जालौन होते हुए आज औरैया सदर में पहुंची है. शहर के प्रमुख चौराहों पर जन विश्वास यात्रा का स्वागत किया गया. एलजी गार्डन में जनसभा के बाद यात्रा दिबियापुर विधानसभा व बिधूना विधानसभा होते हुए इटावा की ओर निकल जाएगी.

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, हमीरपुर लोकसभा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, इटावा लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, नगरमंत्री एड गीतांजली गुप्ता, विशाल शुक्ला समेत हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 27, 2021, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details