औरैया: दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के कानपुर एनकाउंटर में मारे जाने के बाद विकरू गांव की घटना में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने खुशी जाहिर की है. औरैया में शहीद सिपाही राहुल के परिजनों ने विकास दुबे को मार गिराए जाने की खबर पर कहा कि जो हुआ ठीक हुआ. इस मामले में जो और लोग संलिप्त हैं उनकी भी जांच करनी चाहिए.
विकास दुबे के एनकाउंटर पर शहीद के परिजन बोले- आज होगा शांति हवन - encounter of vikas dubey
यूपी के औरैया जिले में शहीद सिपाही राहुल के परिजनों ने विकास दुबे के एनकाउंटर को सही बताया है. शहीद की बहन नंदिनी ने कहा कि विकास के एनकाउंटर होने से उनके भाई की आत्मा को शांति मिलेगी.
सुबह कानपुर में मुठभेड़ के दौरान विकास हुआ ढेर
कानपुर के सचंडी थाना क्षेत्र में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे को यूपी एसटीएफ कानपुर ला रही थी. इसी दौरान रास्ते में एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं पुलिसकर्मियों के घायल होने पर विकास दुबे पिस्टल छीनकर भागने लगा. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि की है.