उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के एनकाउंटर पर शहीद के परिजन बोले- आज होगा शांति हवन - encounter of vikas dubey

यूपी के औरैया जिले में शहीद सिपाही राहुल के परिजनों ने विकास दुबे के एनकाउंटर को सही बताया है. शहीद की बहन नंदिनी ने कहा कि विकास के एनकाउंटर होने से उनके भाई की आत्मा को शांति मिलेगी.

शहीद की बहन नंदिनी.
शहीद की बहन नंदिनी.

By

Published : Jul 10, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के कानपुर एनकाउंटर में मारे जाने के बाद विकरू गांव की घटना में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने खुशी जाहिर की है. औरैया में शहीद सिपाही राहुल के परिजनों ने विकास दुबे को मार गिराए जाने की खबर पर कहा कि जो हुआ ठीक हुआ. इस मामले में जो और लोग संलिप्त हैं उनकी भी जांच करनी चाहिए.

शहीद की बहन.
शहीद सिपाही राहुल विधूना के रुरुकलां के रहने वाले थे. उनकी बहन नन्दिनी ने कहा कि आज (शुक्रवार) भाई का शांति हवन है. विकास के एनकाउंटर की कार्रवाई से आज भाई की आत्मा को शांति मिली होगी. नन्दिनी ने कहा कि वह सरकार से चाहती हैं कि आगे भी इस विकास दुबे के फरार साथियों को पकड़ें और सख्त से सख्त सजा दिलाएं.

सुबह कानपुर में मुठभेड़ के दौरान विकास हुआ ढेर
कानपुर के सचंडी थाना क्षेत्र में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे को यूपी एसटीएफ कानपुर ला रही थी. इसी दौरान रास्ते में एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं पुलिसकर्मियों के घायल होने पर विकास दुबे पिस्टल छीनकर भागने लगा. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने गैंगस्‍टर विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि की है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details