औरैया: कहते हैं कि ज्ञान का कोई मोल नहीं होता, उसका कोई नाप तौल नहीं होता. क्योंकि ज्ञान वह कला है, जिसे ईश्वर का वरदान माना जाता है. वहीं अगर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय निकालकर कोई नि:शुल्क ज्ञान बांटने का कार्य करे, तो यह आम बात नहीं होनी चाहिए. हम आपको एक ऐसे ही सरकारी अफसर से मिलवाते हैं, जो सरकार को सेवा देने के साथ ही साथ गरीब और असहाय छात्रों को भी समय दे रहे हैं. यह गरीब छात्रों को तैयारी से जुड़े तमाम पहलुओं से रूबरू कराने का काम कर रहे हैं.
औरैया जिले में एसडीएम के पद पर तैनात आईएएस अनुपम शुक्ला ने कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम के तहत यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को सहूलियत देने की कोशिश की जा रही है. अनुपम शुक्ला ने दिबियापुर स्थित नगर पंचायत में हफ्ते के तीन दिन तक छात्रों को एक-एक घंटे तक फ्री क्लास देने का निर्णय लिया है.