उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप और हत्या के आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर की फायरिंग, DNA टेस्ट कराकर लौट रहे थे पुलिसकर्मी - रेप के आराेपी का पुलिस पर हमला

औरैया में आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने के इरादे से फायरिंग कर दी. पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. आराेपी के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

औरैया में रेप के आरोपी ने पुलिस पर किया हमला.
औरैया में रेप के आरोपी ने पुलिस पर किया हमला.

By

Published : Mar 26, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Mar 26, 2023, 10:34 AM IST

औरैया में रेप के आरोपी ने पुलिस पर किया हमला.

औरैया :जनपद के अयाना थाना क्षेत्र में मवेशी चराने गई 8 वर्षीय बच्ची की गांव के ही युवक ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. घटना शुक्रवार काे हुई थी. बच्ची का शव शनिवार काे एक खेत से बरामद किया गया था. पुलिस ने आठ-नौ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इनमें से गांव के गौतम पुत्र राजीव प्रसाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. शनिवार को पुलिस आरोपी का DNA टेस्ट कराकर थाने वापस जा रही थी. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल छीन कर फायरिंग कर दी. आरोपी से हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

एसपी चारू निगम ने बताया कि शुक्रवार की शाम को अयाना इलाके में 8 साल की एक बच्ची पड़िया चराने गयी थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. उसकी लगातार तलाश की जा रही थी. शनिवार काे बच्ची का शव मिला था. रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पूछताछ के दौरान गांव के गौतम पुत्र राजीव प्रसाद ने जुर्म स्वीकार कर लिया था. साक्ष्य संकलन के दौरान आरोपी को DNA सैम्पलिंग के लिए चिचौली अस्पताल ले जाया गया था.

पुलिस आरोपी काे लेकर लौट रही थी. मुरादगंज से अयाना रोड पर पुलिस की जीप का टायर पंचर हो गया. मरम्मत के दौरान जीप में बैठे गौतम ने चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्टल छीन ली. इसके बाद भागने लगा. पुलिस के विरोध करने पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की तरफ से हुई जबावी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लग गयी. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी दिगंबर कुशवाहा समेत थाने का फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने घायल आरोपी को अयाना सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :बिस्किट का लालच देकर गांव के युवक ने 8 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, शोर मचाने पर गला दबाकर मार डाला

Last Updated : Mar 26, 2023, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details