उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनर में घुसी बाइक, मासूम सहित दो की मौत

औरेया में सड़क हादसे में एक बच्चे और एक युवक की मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल भी हो गए. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 19, 2021, 8:50 PM IST

औरैया: शनिवार शाम एक ही बाइक पर पांच लोग सवार होकर ससुराल से घर आ रहे थे. सदर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर के समीप कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर किनारे खड़े कंटेनर में उनकी बाइक जा घुसी. इससे बाइक पर सवार मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने घायलों को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया. हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक दारोगा की तस्वीर पूरे जिले में औरैया पुलिस की सराहना का कारण बनी हुई है.

शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी महेश की 28 वर्षीय पुत्री संगीता, 30 वर्षीय दामाद राहुल, दो बच्चें 6 वर्षीय रिया और 4 वर्षीय रोहन, बुआ के 28 वर्षीय पुत्र संजय निवासी जालौन के साथ एक ही बाइक से ससुराल कांधी थाना डेरापुर कानपुर देहात से घर औरैया आ रहे थे. बाइक संजय चला रहा था. जैसे ही बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जनेतपुर धौरेरा के सामने पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी.

बाइक चला रहे संजय और उसके 4 वर्षीय रोहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राहुल, संगीता व रिया गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायलों को सैफई रेफर कर दिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी मिलते ही सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि कंटेनर को पुलिस कस्टडी में लेकर कोतवाली भिजवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:पुलिस जीप से टकराई बाइक, मासूम समेत तीन की मौत

सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी कालीचरण हादसे के दौरान घायल 6 वर्षीय रिया को अपनी गोद में उठाकर उसका इलाज करवा रहे थे. तभी किसी ने गोद में बच्ची को लिए हुए उनकी फोटो खींच ली. इससे पूरे जनपद में औरैया पुलिस की सराहना हो रही है. इस दौरान एसआई कालीचरण ने बताया कि हादसे में घायल हुई छह वर्षीय रिया अपने परिवारीजनों का खून बहता देख काफी भयभीत हो गई थी, जिसकी वजह से चिकित्सक उसका इलाज नहीं कर पा रहे थे. इससे प्रभावित होकर उन्होंने बच्ची को गोद में लेकर उसका इलाज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details