उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: शहीद सिपाही के परिजन बोले- विकास दुबे को मार देनी चाहिए थी गोली - बिकरू गांव

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले शहीद सिपाही राहुल के परिजन हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी से अंसुतष्ट हैं. उनका कहना है कि विकास दुबे को मौके पर ही गोली मार देनी चाहिए थी.

martyr rahul family is dissatisfied with arrest of vikas dubey
शहीद सिपाही राहुल के परिजन विकास दुबे की गिरफ्तारी से अंसुतष्ट.

By

Published : Jul 9, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: गुरुवार को उज्जैन में पकड़े गए 5 लाख के इनामी और 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे की गिरफ्तारी से शहीद राहुल के परिजन असंतुष्ट नजर आए. शहीद सिपाही राहुल के पिता और बहन ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिस्ट्रीशीटर को मौके पर ही गोली मार देने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर की मदद करने वाले सभी पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

शहीद के परिजन गिरफ्तारी से अंसुतष्ट.

2 जुलाई की वह रात...
दरअसल, 2 जुलाई की रात पुलिस कानपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इसी दौरान विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर गोलियों से हमला कर दिया था, जिससे आठ पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने में जुट गई थी. गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर से पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस गिरफ्तारी से शहीद हुए सिपाही राहुल के परिजन असंतुष्ट नजर आए.

अपराधियों को समाज में रहने का अधिकार नहीं
शहीद की बहन नंदिनी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पुलिस को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को मौके पर ही गोली मार देनी चाहिए थी. ऐसे अपराधियों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही शहीद की बहन ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के तीन साथियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा था कि विकास दुबे भी फरीदाबाद में कहीं छिपा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. सभी बॉर्डर सील कर दिए गए. सवाल यह है कि आखिर विकास दुबे उत्तर प्रदेश की सीमा पार कर मध्य प्रदेश के उज्जैन कैसे पहुंच गया.

'पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो कार्रवाई'
नंदिनी ने कहा कि मांग की है कि विकास दुबे के साथ ही 8 पुलिसकर्मियों के हत्याकांड में अपराधियों का सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए. किसी को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण, उठने लगे सवाल

प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का आरोप
शहीद सिपाही के पिता ओम कुमार ने कहा कि आखिर प्रदेश की सीमा सील होने के बावजूद भी विकास दुबे उज्जैन पहुंचा तो इसमें कहीं न कहीं प्रशासन की भी मिलीभगत नजर आ रही है. उनके बेटे के साथ शहीद हुए 7 पुलिसकर्मियों की हत्या में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details