उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में 66 लाख रुपये की अवैध शराब बरामगद, दो तस्कर गिरफ्तार - अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित

औरैया जिले में पुलिस ने तस्करी करके ले जाई जा रही 66 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है. अबैध शराब को कंटेनर में भरकर हरियाणा से कानपुर ले जाया जा रहा था.

औरैया में अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैयाः यूपी के औरैया जिले में पुलिस ने हरियाणा से कानपुर ले जाई जा रही अबैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पुलिस ने मौके पर कंटेनर से 1308 शराब की पेटियां बरामद की हैं. शराब की कीमत लगभग 66 लाख रुपये बताई जा रही है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर नेशनल हाइवे का है. पुलिस ने अबैध शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

औरैया में अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर नेशनल हाइवे पर एक कंटेनर को रोका. तलाशी लेने पर कंटेनर में भूसे की बोरी के नीचे भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद हुई.

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि ट्रक में 149 पेटी फुल बोतल, 1159 पेटी क्वॉर्टर शराब बरामद हुई. पकड़ी गई शराब की अनुमानित लागत 66 लाख बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details