औरैया: जिले में एक बार फिर एनटीपीसी ने सामाजिक सहयोग कर 31 लोगों को नई रोशनी देने का काम किया है. एनटीपीसी दिबियापुर ने नैगम सामाजिक दायित्व नीति के बैनर तले नेत्र शिविर का आयोजन किया था. जिसमें कानपुर के खैराबाद से नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष महेन्द्रा के माध्यम से 400 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया. जिसमें कुल 55 लोगों को सर्जरी की आवश्यकता थी. इसके बाद कुल 31 मरीजों की सफल सर्जरी की गई.
एनटीपीसी दिबियापुर ने की एक नई पहल
एनटीपीसी दिबियापुर ने गरीब असहाय लोगों के लिए नई रोशनी देने की पहल की. इसमें कुल 31 लोगों को नई रोशनी मिली. एनटीपीसी द्वारा खैराबाद के जाने माने डॉ. मनीष महेन्द्रा ने मरीजों का परीक्षण एवं सर्जरी की. इसमें 400 परीक्षण के दौरान कुल 55 लोगों को सर्जरी की त्वरित आवश्यकता दिखी, जिनका अन्य परीक्षण किया गया. इसमें कुछ मरीजों को शुगर जैसी बीमारी पाई गई. इस वजह से उनका ऑपरेशन संभव नहीं रहा.