औरैया: जिले केदिबियापुर के कृष्णा नगर मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने आस-पास के तीन किलोमीटर के एरिया को कंटेनमेंट जोन और दो किलोमीटर के एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और एसपी सुनीति ने इलाके का दौरा कर अधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को रास्तों पर पूरी तरह बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कंटेनमेंट जोन में दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने कहा कि, पूरे कंटेनमेंट जोन में लोगों के घरों से निकलने के साथ ही लोगों के आने जाने पर भी पाबंदी रहेगी.
इसके साथ ही डीएम ने एमओआईसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र को स्वास्थ्य टीमें गठित कर कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के सभी् लोगों का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया. वहीं डीएम ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वह हॉटस्पॉट क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाएं एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाएं जिससे कि चिकित्सकों को सैंपल लेने में कोई असुविधा ना हो.