उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैयाः लाल बहादुर शास्त्री जी की जगह मनाई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती, फोटो वायरल - 2 अक्टूबर

यूपी के औरैया जिले में 2 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जब यहां लाल बहादुर शात्री की जयंती के स्थान पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मना डाली. वहीं जिले में सोशल मीडिया पर माल्यार्पण की फोटो वायरल हो रही है.

auraiya news
वायरल फोटो.

By

Published : Oct 3, 2020, 5:04 AM IST

औरैयाः शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर गांधी जी के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. अब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत के कैमरे के सामने कर्मचारी बीआरसी ऑफिस में ताला डालकर भागते नजर आए.

जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जब 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर गांधी जी के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल की मना डाली. अब सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है.

कार्यक्रम में उपस्थित किसी शख्स ने सरदार जी की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब ईटीवी भारत ने इस बारे में जानकारी जुटानी चाही तो कैमरे के सामने कर्मचारी बीआरसी ऑफिस में ताला डालकर भागते नजर आए. ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब शिक्षा विभाग को ही नहीं जानकारी है तो भला बच्चों को सही शिक्षा कौन देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details