औरैया: छात्राओं के साथ बढ़ते अपराध के चलते अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने जिले के कोचिंग संचालकों के साथ गुरुवार को पुलिस कार्यालय सभागार कक्ष में बैठक की. एएसपी ने कोचिंग संचालकों को सीसीटीवी कैमरा और फायर सेफ्टी के फायदों को बताते हुए जल्द से जल्द इन्हें कोचिंग सेंटरों पर लगवाने के निर्देश दिए.
एएसपी ने कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ की बैठक
गुरुवार को एएसपी ने छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में एएसपी ने कोचिंग संचालकों को सीसीटीवी कैमरा और फायर सेफ्टी के फायदे बताए. साथ ही कोचिंग सेंटर में सीसीटीवी और फायर संबंधित उपकरण लगवाने के निर्देश दिए. कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.