उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना एक ऐतिहासिक फैसला: रामशंकर कठेरिया - historic decision to remove article 370

उत्तर प्रदेश के इटावा से लोकसभा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना आजादी के बाद से अब तक का सबसे ऐतिहासिक फैसला है.

बीजेपी सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया

By

Published : Sep 2, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया:एक ओर जहां कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद विपक्ष लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और गैर समर्थन वाला रुख अख्तियार कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर इटावा लोकसभा बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने विपक्षियों द्वारा विरोध को आंतरिक समर्थन बताते हुए राजनीति का कारण बताया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया

रामशंकर कठेरिया ने साधा विपक्ष पर निशाना-

  • डॉक्टर रामशंकर कठेरिया एक कार्यक्रम में शामिल होने दिबियापुर पहुंचे थे.
  • सांसद ने विपक्ष द्वारा जाहिर किये गए विरोध को आंतरिक सहमति करार दिया.
  • सांसद ने कहा कि जिस तरह विपक्ष आज कश्मीर से 370 हटने का विरोध जाहिर कर रहा है, वह महज राजनीति है.
  • सांसद ने कहा कि ऐसा फैसला आजादी के बाद पहली बार हुआ है.
  • यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसका स्वागत सम्पूर्ण भारत कर रहा है.

ये भी पढे़ं:-आज सिग्नेचर बिल्डिंग में पुलिस हेडक्वॉर्टर का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी

जिस तरह स्टेशन पर आवागमन है, उस हिसाब से प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भी जरूरी है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
-डा. रामशंकर कठेरिया, सांसद, बीजेपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details