औरैया : जिला पुलिस ने बीती रात चोरी की योजना बना रहे 20 हजार के इनामी शंकरा व उसके साथी को पुलिस ने अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया पुल के पास हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीती जनवरी में सदर कोतवाली में हुई लूट के मामले में वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश नफीस उर्फ शंकरा निवासी खानपुर औरैया को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस ने उसके साथी आशिफ निवासी कुरैशियान मुहल्ला खानपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलते ही एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस ने गढ़िया पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी. तभी सामने से कार से आ रहे शंकरा व उसके साथी की नज़र पुलिस पर पड़ी. उन्होंने अपनी गाड़ी पीछे कर दौड़ा दी. जिसे देख पुलिस ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया. तभी बदमाश की गाड़ी सड़क किनारे लगे एक बोर्ड से टकरा गई. इतने में गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की ओर से हुई जबावी फायरिंग में 20 हजार के इनामी नफीस उर्फ शंकरा के पैर में गोली लग गई. वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके साथ ही पुलिस ने उसके साथी आशिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है.
20 हजार का इनामी शंकरा व उसका साथी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - बदमाश के बीच मुठभेड़
यूपी के औरैया जिले में पुलिस और 20 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसपी चारू निगम ने बताया कि 'हर रोज रात में पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जाती थी. जिसके तहत बीती रात पुलिस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया पुल के पास चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को सामने से एक संदिग्ध गाड़ी आती हुई दिखी. उसे रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी को और तेज भगाना शुरू कर दिया. जिसका पीछा एसओजी टीम ने करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद संदिग्ध कार सड़क किनारे लगे एक बोर्ड से टकरा गई. जिसके बाद कार में सवार नफीस उर्फ शंकरा ने उतरते ही पुलिस पर फ़ायर करना शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से हुई जबावी फायरिंग में शंकरा के पैर में गोली लग गई, उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. इसके साथ ही पुलिस ने कार में सवार साथी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल शंकरा जनवरी 2023 में सदर कोतवाली में हुई एक लूट के मामले में वांछित था और उसके ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.'
यह भी पढ़ें : ब्रिटिश हाईकमान के प्रतिनिधिमंडल से बोले अखिलेश यादव, समाजवादियों ने विश्व में लखनऊ को नई पहचान दी