उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में मामूली विवाद में युवक की हत्या - lockdown in amroha

यूपी के अमरोहा में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट में एक युवक की मौत हो गई.

amroha news
घर में पसरा मातम

By

Published : May 21, 2020, 4:33 PM IST

अमरोहाः जिले के हसनपुर गांव में खेत में मेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी भी मृतक के घर पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

बता दें कि गांव ब्रह्माबाद की मंडियों में बाग की मेड़ को लेकर प्रमोद तथा जितेंद्र के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हो गया. इस दौरान दीपापुर का रहने वाला अनिल भी धारदार हथियार लगने से घायल हो गया, अनिल को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बुधवार को जैसे ही अनिल का शव गांव दीपपुर पहुंचा तो, वहां कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने अनील को घर से बुलाकर ले जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मृतक के दादा छोटे सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी गांव छोड़कर फरार है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details