उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर सपा विधायक महबूब अली को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार - अमरोहा के सदर विधायक

अमरोहा के सदर विधायक महबूब अली को लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. धमकी के बाद सपा विधायक के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी.

etv bharat
सपा विधायक महबूब अली

By

Published : Jun 11, 2022, 8:37 PM IST

अमरोहा: समाजवादी पार्टी से सदर विधायक महबूब अली को लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. धमकी के बाद सपा विधायक के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. फिलहाल कुछ ही समय में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.


बता दें कि शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात नंबर से सपा से सदर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के बेटे परवेज अली को फोन आया. इस दौरान एक युवक ने लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताते हुए विधायक महबूब अली और उनके बेटे पूर्व एमएलसी परवेज अली को जान से मारने की धमकी दी. सपा विधायक के बेटे परवेज अली ने अमरोहा कोतवाली में मामले की लिखित शिकायत दी. इसके बाद अमरोहा पुलिस तत्काल एक्शन में आई और कार्यवाई में जुट गई.

यह भी पढ़ें-सहारनपुर: जुमे पर हंगामा करने वाले 54 बलवाई गिरफ्तार, पत्थरबाजों पर लगाया जाएगा NSA

मामले की जानकारी होने के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को ढूंढ निकाला. पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाला युवक हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की पूछताछ में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details