अमरोहाः जिले में पत्नी ने दोबारा संबंध बनाने से मना किया तो इससे गुस्साए पति ने गला दबाकर उसे मार डाला. साथ ही शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक अमरोहा के एक मुहल्ले में दंपति रहते थे. सोमवार सुबह करीब 3.45 बजे पति अनवर ने पत्नी को घर के नीचे बने बेसमेंट में बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए. थोड़ी देर बाद आरोपी पति ने पत्नी से दोबारा संबंध बनाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया.
इससे गुस्साए पति ने रस्सी से उसका गला दबा दिया. इसके बाद हत्यारोपी पति ने उसका शव बोरे में भरकर बंद कर दिया और 50 किलोमीटर दूर मुरादाबाद गांव के किनारे सड़क पर फेंक दिया. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो बोरी में भरा हुआ शव मिला. शिनाख्त के बाद पुलिस ने पति से पूछताछ शुरू की तो उसने पूरी वारदात बताई.