उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में शुरु हुआ मतदान, 10 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत

जिले की लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में होने वाले मतदान शुरू हो गए हैं. इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है. लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के 16 लाख 43 हजार 224 मतदाता आज मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदाता

By

Published : Apr 18, 2019, 7:48 AM IST

अमरोहा : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पर भी मतदान शुरु हो गया है. अमरोहा लोकसभा सीट पर दस उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर 16 लाख 43 हजार मतदाता हैं, जो आज लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शरीक होंगे. मतदान के चलते जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदाता

क्या है तैयारियां?

  • अमरोहा लोकसभा सीट के लिए 1091 मतदान केंद्र और 1804 मतदान बूथ बनाये गए हैं.
  • 16 लाख 43 हजार 224 मतदाता आज मैदान में उतरे 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
  • कुल बूथों में से 263 बूथ संवेदनशील घोषित किये गए हैं, जबकि 25 आदर्श बूथ और 5 सखी बूथ बनाये गए हैं.
  • चुनाव आयोग के निर्देश पर बनाये सखी बूथ पर सभी महिला कर्मी तैनात किए गए हैं.
  • मतदान के लिए 97 सेक्टर मजिस्ट्रेट,10 जोनल मजिस्ट्रेट और 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं.
  • प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया है.
  • अमरोहा जनपद में सात हजार पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है.
  • चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के चलते 25 हजार लोगों को पाबंद किया गया है.
  • मतदान के दौरान जनपद की सीमाओं पर सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा और हर आने- जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
  • जनपद के आधे पोलिंग बूथों पर पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री के जवान भी तैनात किए गए हैं.

अमरोहा लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है और भाजपा के मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय है. गठबन्धन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली भी मुस्लिम-दलित मतों के जरिये अपना दावा पेश कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अमरोहा के मतदाताओं की सक्रियता लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details