अमरोहा:शहर के विधायक महबूब अली और उनके परिवार के तीन जगह वोट होने की डीएम को शिकायत मिली थी. डीएम ने इसकी जांच कराई. जांच में जानकारी सही मिलने पर दो जगह के वोट काट दिए गए.
बता दें कि अमरोहा क्षेत्र से विधायक व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महबूब अली और उनके परिवार के नगर पालिका क्षेत्र में तीन जगह वोट बने थे. इसकी शिकायत किसी शख्स ने डीएम से की. इसके बाद डीएम ने एसडीएम से जांच कराई और मामले की पुष्टि होने के बाद दो अन्य स्थानों से महबूब अली के परिवार के वोट काटने का आदेश दिया गया. क्योंकि, यह मामला बड़े राजनीतिक घराने से जुड़ा है इसलिए इस पूरे मामले में सत्ता के इशारे पर वोट काटने की चर्चाएं आम हो गई.