अमरोहाःजिले के धनोरा तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने मिल गेट के सामने एकत्रित होकर शराब फैक्ट्री निर्माण के खिलाफ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव के पास शराब की फैक्ट्री लगती है तो वह अपने परिवार के साथ गांव से पलायन कर जाएंगे. ऐसे में देखना यह है कि सरकार इन ग्रामीणों की कितनी मदद करती है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित तहसील जिला स्तर तक ज्ञापन सौंप दिया है. इसके बावजूद अभी तक कोई भी हल निकल कर सामने नहीं आया है.
अमरोहा में लगी शराब फैक्ट्री तो 6 गांवों के लोग करेंगे पलायन
उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के धनोरा तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने मिल गेट के सामने एकत्रित होकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव के पास शराब की फैक्ट्री लगती है तो वह अपने परिवार के साथ गांव से पलायन कर जाएंगे. ऐसे में देखना यह है कि सरकार इन ग्रामीणों की कितनी मदद करती है.
मामला धनोरा तहसील के ग्राम मलेशिया का है, जहां पर वेव इंडस्ट्रीज का शुगर प्लांट, पावर प्लांट तथा स्टील प्लांट पहले से ही चल रहा है. उसके बाद भी वेब इंडस्ट्रीज द्वारा शराब फैक्ट्री का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका विरोध आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव कर रहे हैं. इन सभी आधा दर्जन गांवों के लोगों का कहना है कि पहले से ही लगे प्लांटों से निकलने वाले धुएं और गंदे पानी से तमाम बीमारियों से हम लोग ग्रस्त हैं. यदि ऐसे में शराब की फैक्ट्री हमारे गांव के नजदीक लगती है तो आने वाले समय में हम और हमारे बच्चे गंभीर बीमारियों के शिकार होंगे.
हमारे बच्चों में भी शराब की लत लग जाएगी. इसी का विरोध करते हुए आज हम सभी गांव वाले एकत्र हुए हैं और इस फैक्ट्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन तब तक करेंगे जब तक हमारी बात सरकार नहीं मान लेती. सभी ग्रामीणों ने जम सेठी के गेट पर जमकर हंगामा काटा. वहां पर पहुंचे अधिकारी लोगों ने ग्रामीणों से ज्ञापन लेकर फैक्ट्री को चालू न करने का आश्वासन दिया. इस धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे ग्राम प्रधान महावीर यादव, भूतपूर्व ग्राम प्रधान राजू यादव, रोजगार सेवक इसरार अली, विनीत शर्मा, विपिन शर्मा, राहुल यादव, शकील, खेमसिंह ,मनोज यादव, मुन्दर, मनवीर, सतीश शर्मा, अमित ,चम्पत सिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.