अमरोहा:जनपद के रहरा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में एक दबंग ने दो स्कूली छात्रों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटका दिया. मासूम छात्रों का गुनाह इतना था कि उन्होंने दबंग द्वारा छुपाकर रखे गए तमंचे को निकाल लिया था और उसे लोगों को दिखा दिया.
आरोपी को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने दोनों बच्चों को तालिबानी सजा दे दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है.
दरअसल, वीडियो में नजर आ रहे बच्चे पथरा गांव के रहने वाले आकाश और गौरव हैं, जो स्थानीय स्कूल में पढ़ते हैं. ग्रमीणों के मुताबिक गुरुवार को जब दोनों बच्चे खेलते हुए एक पशुशाला में पहुंचे तो वहां उन्हें एक तमंचा मिला, जिसे लेकर बच्चे गांव में आ गए. दबंग पशुशाला स्वामी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने बच्चों को तालिबानी सजा दे दी.