उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: दबंग ने दो छात्रों को रस्सी से बांध कर पेड़ से लटकाया, वीडियो वायरल - अमरोहा वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो छात्रों पर दबंग का तालिबानी कहर बरपा. छात्रों को रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.

etv bharat
अमरोहा में दबंग ने दो छात्रों को रस्सी से बांध कर पेड़ से लटकाया.

By

Published : Jan 31, 2020, 9:04 PM IST

अमरोहा:जनपद के रहरा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में एक दबंग ने दो स्कूली छात्रों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटका दिया. मासूम छात्रों का गुनाह इतना था कि उन्होंने दबंग द्वारा छुपाकर रखे गए तमंचे को निकाल लिया था और उसे लोगों को दिखा दिया.

देखें वायरल वीडियो.

आरोपी को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने दोनों बच्चों को तालिबानी सजा दे दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है.

दरअसल, वीडियो में नजर आ रहे बच्चे पथरा गांव के रहने वाले आकाश और गौरव हैं, जो स्थानीय स्कूल में पढ़ते हैं. ग्रमीणों के मुताबिक गुरुवार को जब दोनों बच्चे खेलते हुए एक पशुशाला में पहुंचे तो वहां उन्हें एक तमंचा मिला, जिसे लेकर बच्चे गांव में आ गए. दबंग पशुशाला स्वामी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने बच्चों को तालिबानी सजा दे दी.

आरोपी दबंग अपने घर से रस्सी लेकर आया और उसने दोनों बच्चों के हाथ रस्सी से बांधकर पेड़ पर लटका दिया. बच्चों ने जब विरोध किया तो दबंग उनके साथ मारपीट भी करने लगा. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने दबंग के कब्जे से बच्चों को मुक्त कराया. आरोपी का गुस्सा इतने से भी शांत नहीं हुआ और उसने मौके पर मौजूदा ग्रामीणों को भी धमकाने की कोशिश की.

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी फिलहाल कैमरे के सामने बयान देने को तैयार नहीं है और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ भी कहने की बात कर रहे हैं.

एसपी अमरोहा ने थाना प्रभारी रहरा को मामले में जल्द कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:पैसे लेकर सीएए का विरोध कर रहे हैं लोग, नहीं होगा कानून में परिवर्तन: चेतन चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details