उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक, दो की मौत - amroha accident news

अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक.

By

Published : May 30, 2019, 1:36 PM IST

अमरोहा:जिले के डिडौली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया. हादसे के वक्त सामान खरीदने आये दो बच्चों समेत पांच लोग ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. तीन गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक.

क्या है मामला

  • जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के जोया कस्बे के पास नेशनल हाईवे से लगे सम्भल चौराहे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार एक ट्रक सड़क किनारे परचून की दुकान में घुस गया.
  • दुकान से टकराने के बाद ट्रक लोगों को कुचलते हुए पलट गया.
  • हादसे के वक्त दुकान में सामान खरीदने पहुंचे दो बच्चों समेत पांच लोग ट्रक की चपेट में आ गए और घायल हो गए.
  • आस-पास के लोगों ने बमुश्किल ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • जहां दो बच्चों की मौत हो चुकी है और तीन लोग गम्भीर हालत में भर्ती किए गए हैं.
  • आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की.
  • भीड़ के आक्रोश को देखते हुए एसपी अमरोहा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम खोला गया.
  • पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details