अमरोहा: जनपद के कोतवाली क्षेत्र गजरौला के नेशनल हाईवे 24 बगद नदी के पुल पर ई-रिक्शा, साइकिल और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में साइकिल सवार बैंक के गार्ड सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानिए पूरा मामला
जिले में रविवार सुबह गजरौला में नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसा एनएचआई की लापरवाही के कारण वर्षों से निर्माणाधीन पड़े बगद नदी के पुल पर सुबह लगभग नौ बजे हुआ. जानकारी के अनुसार दिल्ली से बरेली जा रही एक्सयूवी कार जैसे ही निर्माणधीन बगद नदी के पुल पर पहुंची, जहां रोड वन वे होने के कारण कार पुल पर रखे डिवाइडर में धमाके के साथ टकराकर गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर ई रिक्शा और साइकिल से टकरा गई, जिस कारण गजरौला स्थित यस बैंक से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे गार्ड देशराज पुत्र हरप्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सुल्तानठेर, थाना गजरौला जनपद अमरोहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पिता पुत्र राजीव जैन और शुभम जैन निवासी चांदनी चौक दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए.