उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत 6 घायल - अमरोहा में सड़क हादसा

यूपी के अमरोहा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अमरोहा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा
अमरोहा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jul 18, 2021, 4:45 PM IST

अमरोहा: जनपद के कोतवाली क्षेत्र गजरौला के नेशनल हाईवे 24 बगद नदी के पुल पर ई-रिक्शा, साइकिल और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में साइकिल सवार बैंक के गार्ड सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानिए पूरा मामला

जिले में रविवार सुबह गजरौला में नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसा एनएचआई की लापरवाही के कारण वर्षों से निर्माणाधीन पड़े बगद नदी के पुल पर सुबह लगभग नौ बजे हुआ. जानकारी के अनुसार दिल्ली से बरेली जा रही एक्सयूवी कार जैसे ही निर्माणधीन बगद नदी के पुल पर पहुंची, जहां रोड वन वे होने के कारण कार पुल पर रखे डिवाइडर में धमाके के साथ टकराकर गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर ई रिक्शा और साइकिल से टकरा गई, जिस कारण गजरौला स्थित यस बैंक से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे गार्ड देशराज पुत्र हरप्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सुल्तानठेर, थाना गजरौला जनपद अमरोहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पिता पुत्र राजीव जैन और शुभम जैन निवासी चांदनी चौक दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद कार चालक सादिक मौके से फरार हो गया. वहीं ई रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ई रिक्शा में बैठी चार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में कार ,साइकिल और ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए, जिस कारण हाइवे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही.

सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

घटनास्थल से क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. कड़ी मशक्कत के साथ पुलिस ने जाम को खुलवा कर बाधित यातायात को चालू कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details