अमरोहा : मामला जनपद के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव काई मुसतकम का है. जहां पर गांव निवासी एक ग्रामीण के 14 वर्षीय बेटे की कुछ दिमागी हालत कमजोर है. गांव में ही रहने वाले मनोज की परचून की दुकान है जानकारी के अनुसार बीती शाम को किशोर दुकान पर गया था, जिसमें दुकानदार का आरोप है कि उसने किशोर को चोरी के शक में मनोज ने उसे पकड़ लिया. साथ ही रस्सी से हाथ पैर बांध दिए. जिसके बाद दुकानदार मनोज ने किशोर को पिलर से बांध दिया और उसके बाद बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की. बेल्ट से पिटाई करता देख ग्रामीण भारी संख्या में वहां पर इकट्ठा हो गए और किसी तरह ग्रामीणों ने किशोर को बंधन से मुक्त कराया.
वायरल हुआ वीडियो