उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध निर्दलीय लड़ेंगे नौगामा विधानसभा उपचुनाव

यूपी के अमरोहा में बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध ने नौगामा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव में उतरने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बसपा पार्टी दमदार प्रत्याशियों पर विचार नहीं कर रही है.

अमरोहा में बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध.
अमरोहा में बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध.

By

Published : Sep 26, 2020, 7:38 PM IST

अमरोहा:जिले केगजरौला नौगामा सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है. जिले में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को भी चुनावी नजरिए से ही देखा जा रहा है. इसी क्रम में बसपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध ने गजरौला नौगावां सादात विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव में उतरने की घोषणा की है.

गजरौला नौगामा सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले का दौरा किया था. इसी दौरान डिप्टी सीएम एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे, जिसे विधानसभा के चुनावी नजरिए से देखा जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव में उतरने की घोषणा कर दी है.

बसपा के जिलाध्यक्ष के साथ मंडल को-आर्डिनेटर रह चुके शेर सिंह ने बताया कि पार्टी दमदार प्रत्याशियों पर विचार नहीं कर रही है. इससे पुराने कार्यकर्ताओं में मायूसी है. इसको देखते हुए उन्होंने उपचुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरने का निर्णय लिया है, जल्द ही वह अपने समर्थकों के साथ इसकी घोषणा भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details