उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: चिप्स लदे ट्रक से 27 लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार - अमरोहा ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने एक ट्रक से तस्करी की शराब बरामद किया है. चिप्स लदे ट्रक में लगभग 27 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस आरोपी चालक और उसके मालिक की तलाश कर रही है.

etv bharat
27 लाख की शराब बरामद.

By

Published : Mar 2, 2020, 11:32 PM IST

अमरोहा: रजबपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर वाहनों की चेकिंग की. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक नजर आया. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में तस्करी कर लाई जा रही शराब बरामद हुई. ट्रक में चिप्स के पैकेट भरे हुए थे और शराब के जखीरे को चिप्स के पैकेटों के बीच में छुपाया गया था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

27 लाख की शराब बरामद.

फिलहाल अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ट्रक के नम्बर की जांच के बाद ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के बाद बड़े पैमाने पर हरियाणा-पंजाब से शराब तस्करी के जरिए पहुंचाई जा रही है. होली के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तस्कर सक्रिय हुए हैं, जो अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए गांव-देहातों में शराब सप्लाई कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मंदिरों के खंडहर बताते हैं, शिवराजपुर क्यों कही जाती थी छोटी काशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details