अमरोहाःराष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान नौगांवा सादात विधानसभा के चक छावी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आज की भाजपा और पहले की भाजपा में अंतर है. आज भाजपा सरकार में किसान परेशान है. उसको उसकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा.'
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन ने लोगों को बताया, जहां समाज की शक्तियां होंगी, वहां सरकार भी झुकेगी. इसलिए हम अपने लोगों के बीच जा रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ टक्कर होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च करके नया संसद भवन बनाया, इसकी कोई जरूरत नहीं थी. दूसरे दलों के साथ हम भी इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन, अब जब संसद बन चुकी है तो अगले सत्र की बैठक में जरूर शामिल होंगे.