अमरोहा: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शादी समारोह में गोमांस बनने की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और एक घर में छापेमारी करते हुए गोवंश के अवशेष समेत करीब एक कुंतल मांस बरामद किया है. मामले में पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
बता दें कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शादी समारोह में गोमांस बनने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. एक घर से ड्रम में रखे हुए पशुओं के अवशेष बरामद किए हैं. वहीं 1 कुंतल मांस बरामद होने की भी सूचना है. जिसके परीक्षण हेतु पशु चिकित्सधिकारी ने सौम्पल लिया है. सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने खुद गांव में मामले की जांच पड़ताल की है. फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गोमांस से सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
शादी समारोह में एक कुंतल गोमांस बरामद, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप - अमरोहा में गो मांस बरामद
यूपी के जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शादी समारोह में गोमांस बनने की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और एक घर में छापेमारी करते हुए गोवंश के अवशेष समेत करीब एक कुंतल मांस बरामद किया है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
शादी समारोह में एक कुंतल गोमांस बरामद.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में मोमिन नाम के शख्स की बेटी का निकाह था. बरात उझारी क्षेत्र से आनी थी. बताते हैं कि बरात में आवभगत के लिए मोमिन के द्वारा गोमांस का प्रबंध कराया जा रहा था. यह सूचना जब पुलिस को लगी, तो पुलिस ने छापेमारी की.