अमरोहा:जिले के थाना गजरौला नेशनल हाईवे-9 पर डायल-112 की बाइक को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में घायल सिपाही को आनन-फानन में गजरौला के सीएचसी लाया गया.
जानें पूरी घटना
आपको बता दें कि हादसा सोमवार की दोपहर करीब एक बजे हुआ. जिला बदायूं के थाना व कस्बा जरीफनगर निवासी सिपाही अजीत कुमार व हसनपुर के थाना रहरा के गांव लिसड़ा निवासी 55 वर्षीय होमगार्ड श्रीपाल डायल-112 कीबाइक (3595)पर सवार होकर जा रहेथे. दोनों पुलिसकर्मी हाईवे पर आईसीआई बैंक के सामने से सड़क पार करते हुऐ सीओ ऑफिस के पास ड्यूटी पॉइंट चेंज करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान दिल्ली की तरफ से आई तेज रफ्तार एक कार ने पुलिस की बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.
कार ने डायल-112 की बाइक को रौंदा, होमगार्ड की मौत - अमरोहा थाना गजरौला
यूपी के अमरोहा में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने डायल-112 की बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार एक होमगार्ड की मौत हो गई, जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में मौत.
मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को आनन-फानन में उठाकर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. यहां पर चिकित्सकों ने होमगार्ड को देखकर मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद पुलिस अपर अधीक्षक अजय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंच गये.