उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी संगठन आईएस मॉड्यूल के गिरफ्तार सदस्य को लेकर अमरोहा पहुंची NIA, घंटों चली जांच - nia

जिले में एनआईए टीम गुरुवार को छठवीं बार अमरोहा पहुंची. यहां एनआईए टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ आतंकी मॉड्यूल को लेकर घंटों जांच करती रही.

एनआईए अब तक अमरोहा से पांच युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है

By

Published : May 2, 2019, 10:25 PM IST

Updated : May 2, 2019, 10:51 PM IST

अमरोहा :पिछले साल अमरोहा में छापेमारी कर आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने वाली एनआईए ने जिले में एक बार फिर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. एनआईए टीम गुरुवार को छठवीं बार अमरोहा पहुंची. यहां एनआईए टीम ने आतंकी मॉड्यूल को लेकर जांच करती रही. एनआईए टीम के निशाने पर इस बार आतंकी मॉड्यूल के सरगना मुफ्ती सुहैल का घर रहा, जहां टीम ने स्थानीय पुलिस और एक गिरफ्तार आरोपी को लेकर एक घंटे से ज्यादा समय तक जांच की.

एनआईए अब तक अमरोहा से पांच युवकों को गिरफ्तार कर चुकी.

एनआईए के निशाने पर रहा मुफ्ती सुहैल का घर

  • एनआईए अब तक अमरोहा से पांच युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है.
  • जिन पर आतंकी संगठन का सदस्य होने का आरोप है. अमरोहा में एनआईए की जांच अभी भी जारी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की बात सामने आई है.
  • पिछले साल अमरोहा में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब एनआईए और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान में आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
  • गिरफ्तार आरोपियों में अमरोहा के मोहल्ला मुल्लाना में रहने वाला मुफ्ती सुहैल भी शामिल था. जिस पर स्थानीय युवकों को संगठन में भर्ती करने का आरोप है.
  • एनआईए टीम ने अमरोहा के सैदपुर इम्मा गांव से दो भाइयों और एक रिक्शा चालक को भी गिरफ्तार किया था. इसके अलावा कई स्थानीय युवकों को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की गई थी.
  • एक सप्ताह पहले एनआईए ने गुरफान नाम के युवक को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाकर गिरफ्तार कर लिया था.
  • गुरफान की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने चार दिन पहले अमरोहा के सैदपुर इम्मा गांव में रात के वक्त छापेमारी की थी.

अमरोहा, हापुड़, मेरठ और पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में एनआईए की टीम ने शुरुआत में छापेमारी कर आतंक के नए मॉड्यूल का खुलासा किया था.

Last Updated : May 2, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details