उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहित का मिला शव, हत्या का आरोप - body found from canal in amroha

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबी नव विवाहिता का शव बरामद किया गया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

body found from canal in amroha
नवविवाहित का शव बरामद

By

Published : Feb 16, 2021, 8:06 PM IST

अमरोहा: जिले में नव विवाहिता की रामगंगा पोषक नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मददद से शव को बाहर निकाला गया है. वहीं परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ससुराल पक्ष के 5 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज.

जनपद के थाना नौगांवा सादात इलाके के पृथ्वीपुर सराय निवासी संजीव कुमार ने अपनी बेटी अनामिका की शादी बीते दिसंबर माह में थाना धनोरा इलाके के गांव नैनोर में राजकुमार के साथ की थी. 2 दिन पूर्व पति-पत्नी पूजा सामग्री को रामगंगा पोषक नहर में बहाने गए थे, जहां अनामिका रामगंगा पोषक नहर में डूब गई थी. 2 दिन के बाद गोताखोरों ने अनामिका के शव को नहर से बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details