उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में किसान की हत्या, पश्चिम बंगाल से आरोपी करने आया था मजदूरी - सीओ अरूण कुमार

अमरोहा में बंगाल से आया नौकर ने किसान मालिक को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने नौकर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder In Amroha
murder In Amroha

By

Published : May 31, 2023, 7:18 AM IST

Updated : May 31, 2023, 8:09 AM IST

अमरोहाः जिले के थाना बछरायूं क्षेत्र में मंगलवार को एक किसान की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप किसान के नौकर पर लगा. क्षेत्र के छजूपूरा गांव में किसान के नौकर ने फावड़े से मौत के घाट उतार दिया. हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नौकर को हिरासत में ले लिया. वहीं, किसान के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, क्षेत्र के छजूपुरा गांव का रहने वाला किसान चंद्रपाल (55) पुत्र बलवंत खेती के साथ-साथ ठेकेदारी भी करता था. 3 दिन पूर्व उसके पास 5 मजदूर आए थे. इसमें एक मजदूर बंगाल का था, जिसे उसने नौकर के तौर पर अपने घर पर रख लिया. मंगलवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान नौकर ने किसान के सर पर फावड़े से वार कर दिया. इसमें किसान बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. वारदात को अंजाम देकर नौकर मौके से फरार हो गया.

हादसे के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने नौकर का पीछा करके उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नौकर को हिरासत में ले लिया है. नौकर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी रहने वाला बताया जा रहा है. सीओ अरुण कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःPilibhit News: खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौके पर ही मौत

Last Updated : May 31, 2023, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details