अमरोहाः जिले के थाना बछरायूं क्षेत्र में मंगलवार को एक किसान की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप किसान के नौकर पर लगा. क्षेत्र के छजूपूरा गांव में किसान के नौकर ने फावड़े से मौत के घाट उतार दिया. हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नौकर को हिरासत में ले लिया. वहीं, किसान के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, क्षेत्र के छजूपुरा गांव का रहने वाला किसान चंद्रपाल (55) पुत्र बलवंत खेती के साथ-साथ ठेकेदारी भी करता था. 3 दिन पूर्व उसके पास 5 मजदूर आए थे. इसमें एक मजदूर बंगाल का था, जिसे उसने नौकर के तौर पर अपने घर पर रख लिया. मंगलवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान नौकर ने किसान के सर पर फावड़े से वार कर दिया. इसमें किसान बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. वारदात को अंजाम देकर नौकर मौके से फरार हो गया.