उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: एसपी कार्यालय में दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी के साथ किया निकाह - नारी उत्थान केंद्र

यूपी के अमरोहा जिले में हसनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर दी थी. एसपी ने नारी उत्थान केंद्र में मामला काउंसलिंग के लिए भेजा, जहां जेल जाने के डर से आरोपी युवक ने निकाह करना स्वीकार कर लिया. इसके बाद एसपी कार्यालय में ही पीड़िता और आरोपी का निकाह पढ़वाया गया.

molestation victim, molestation victim married with accused, married with accused, amroha sp office, amroha latest news, एसपी कार्यालय, दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी के साथ किया निकाह, हसनपुर थाना क्षेत्र, पीड़िता और आरोपी का निकाह, नारी उत्थान केंद्र
अमरोहा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पीड़िता और आरोपी का निकाह.

By

Published : Jan 20, 2020, 9:52 PM IST

अमरोहा: एसपी कार्यालय का नजारा सोमवार को पूरे दिन बदला हुआ दिखा. कार्यालय में अन्य दिनों की तरह फरियादियों की कतार थी लेकिन सबकी नजरें कार्यालय परिसर में हो रहे निकाह पर लगी हुई थी. दरअसल हसनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी की शिकायत पुलिस से की थी.

जानकारी देते एएएसपी.

यह है पूरा प्रकरण
युवती के मुताबिक उसका प्रेमी उसे शादी का झांसा देकर लम्बे समय से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था और जब उसने निकाह का प्रस्ताव रखा तो प्रेमी ने उससे निकाह करने से इनकार कर दिया. साथ ही शिकायत करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने मामले की सुनवाई के लिए नारी उत्थान केंद्र को कहा. केंद्र में दोनों पक्षो की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद दोनों परिवार निकाह के लिए तैयार हो गए.

नारी उत्थान केंद्र में हुआ निकाह
नारी उत्थान केंद्र में पुलिसकर्मियों द्वारा काजी की व्यवस्था की गई और उसके बाद दोनों परिवारों की मौजूदगी में आरोपी और पीड़िता का निकाह पढ़वाया गया. इस दौरान परिजनों के साथ पुलिसकर्मी भी निकाह के गवाह बने और सबने नवविवाहित जोड़े को दुआएं दी. पीड़िता से निकाह के बाद आरोपी दुल्हन लेकर अपने घर रवाना हो गया. पुलिस के मुताबिक निकाह का फैसला दोनों परिवारों ने अपनी मर्जी से लिया.

पुलिसकर्मियों का कराया गया मुंह मीठा

एसपी कार्यालय में निकाह के बाद आरोपी के परिजनों ने मिठाई मंगाकर पुलिसकर्मियों का मुंह मीठा करवाया. पीड़िता जहां आरोपी की दुल्हन बनकर खुश नजर आई वहीं आरोपी भी जेल जाने के बजाय पीड़िता को अपना कर खुश दिखा.

अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है. इस शिकायत पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था. दोनों पक्षों के परिवार भी आए थे. बाद में दोनों पक्षों ने आपस में विचार विमर्श करके उनका निकाह करा दिया.
-अजय प्रताप सिंह, एएसपी

ये भी पढ़ें:अमरोहा: छात्रा से असलहे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details