अमरोहा: एसपी कार्यालय का नजारा सोमवार को पूरे दिन बदला हुआ दिखा. कार्यालय में अन्य दिनों की तरह फरियादियों की कतार थी लेकिन सबकी नजरें कार्यालय परिसर में हो रहे निकाह पर लगी हुई थी. दरअसल हसनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी की शिकायत पुलिस से की थी.
यह है पूरा प्रकरण
युवती के मुताबिक उसका प्रेमी उसे शादी का झांसा देकर लम्बे समय से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था और जब उसने निकाह का प्रस्ताव रखा तो प्रेमी ने उससे निकाह करने से इनकार कर दिया. साथ ही शिकायत करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने मामले की सुनवाई के लिए नारी उत्थान केंद्र को कहा. केंद्र में दोनों पक्षो की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद दोनों परिवार निकाह के लिए तैयार हो गए.
नारी उत्थान केंद्र में हुआ निकाह
नारी उत्थान केंद्र में पुलिसकर्मियों द्वारा काजी की व्यवस्था की गई और उसके बाद दोनों परिवारों की मौजूदगी में आरोपी और पीड़िता का निकाह पढ़वाया गया. इस दौरान परिजनों के साथ पुलिसकर्मी भी निकाह के गवाह बने और सबने नवविवाहित जोड़े को दुआएं दी. पीड़िता से निकाह के बाद आरोपी दुल्हन लेकर अपने घर रवाना हो गया. पुलिस के मुताबिक निकाह का फैसला दोनों परिवारों ने अपनी मर्जी से लिया.