उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को मिली जमानत, शांतिभंग के आरोप में हुईं थी गिरफ्तार - अमरोहा न्यूज

अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने रविवार रात को अपनी ससुराल पहुंच कर हाई प्रोफाइल ड्रामा किया. इसके बाद उन्हें अमरोहा पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शांति भंग के आरोप में एसडीएम कोर्ट में पेश किया. यहां से हसीन जहां जमानत पर बाहर आईं. हालांकि उन्होंने आगे भी शमी के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही है.

जमानत पर बाहर निकलीं हसीन जहां.

By

Published : Apr 30, 2019, 8:43 AM IST

अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी के घर जारी विवाद सोमवार को कोर्ट पहुंच कर शांत हुआ. उनकी पत्नी हसीन जहां रविवार शाम को अपनी बच्ची के साथ अपने ससुराल अमरोहा पहुंचीं. वहां उन्हें अपनी सास और देवर का विरोध झेलना पड़ा. इसके बाद मौके पर पहुंची डिडौली पुलिस ने हसीन जहां को हिरासत में लिया और शांतिभंग के आरोप में चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से जमानत लेकर हसीन जहां बाहर निकलीं.

जमानत पर बाहर निकलीं हसीन जहां.

डिडौली थाना क्षेत्र स्थित सहसपुर गांव में रविवार शाम से चला आ रहा हाई-प्रोफाइल फैमिली ड्रामा सोमवार देर शाम शांत हो पाया. बंगाल की रहने वाली हसीन जहां रविवार की देर शाम अपनी बच्ची के साथ अपने ससुराल में पहुंची. हसीन जहां का कहना था कि यह उसके पति का घर है लिहाजा उसको घर में रहने से नहीं रोका जा सकता. वहीं क्रिकेटर मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में परिजनों ने हसीन जहां का विरोध किया तो हंगामा होने लगा.

इसके बाद मौके पर पहुंची डिडौली थाना पुलिस ने अमरोहा महिला थाने से फोर्स बुलाकर हसीन जहां को पहले थाने और फिर अमरोहा के जिला अस्पताल में ले गई. पूरी रात पुलिस हिरासत में रहीं हसीन जहां को सोमवार दोपहर बाद अमरोहा एसडीएम इंद्र नंदन सिंह की कोर्ट में शांतिभंग के आरोप में पेश किया गया. कोर्ट में अमरोहा पुलिस द्वारा हसीन जहां और शमी के पीआरओ पवन को पेश किया गया.

हसीन जहां ने पहले तो कोर्ट में जमानत लेने से इंकार कर दिया और जेल भेजने की जिद करने लगीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने दो जमानतकर्ता पेश किए और जमानत ले ली. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद हसीन जहां एक बार फिर शमी पर जमकर निशाना साधती नजर आईं और अपने हक की लड़ाई लड़ने को अपनी जिंदगी का मकसद बताती रहीं. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड के लिए नामित करने पर भी सवाल उठाए. कोर्ट से निकलने के बाद हसीन जहां अपनी बच्ची के साथ परिचित के घर के लिए रवाना हो गई.

हसीन जहां लोकसभा चुनाव के मतदान 18 अप्रैल को भी अमरोहा आई थीं और उन्होंने मतदान किया था. क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर गम्भीर आरोप लगा चुकी हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल में शमी पर मुकदमा भी दर्ज कराया है. हसीन जहां का कहना है कि अमरोहा उसका ससुराल है और अपने ससुराल में आने से उसे कोई रोक नहीं सकता. पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाला रवैया अमरोहा पुलिस का है जो रविवार शाम से ही चुप्पी साधे हुए है और किसी भी सवाल का जबाब देने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details