उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से पहले खुली दूल्हे की पोल, कोर्ट मैरिज करने के बाद दूसरा ब्याह रचाने पहुंचा युवक

अमरोहा के थाना नौगावां सादात के पंजू सराय में शादी से पहले दूल्हे की कोर्ट मैरिज (groom court marriage) की पोल खुल गई. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया.

Etv Bharat
दूल्हे से पूछताछ करती पुलिस

By

Published : Sep 29, 2022, 3:46 PM IST

अमरोहा: जनपद के थाना नौगांवा सादात में दुल्हन के परिजनों ने कोर्ट मैरिज (groom court marriage) करने के बाद दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने जांच पड़ताल कर दूल्हे की पहली पत्नी से फोन पर बात की, तो उसने कोर्ट मैरिज करने की बात स्वीकार कर ली.

यह पूरा मामला अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक किसान ने अपनी बेटी की शादी रजबपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ तय की थी. किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि युवक पहले से ही शादीशुदा है. युवक ने पहले ही मुरादाबाद निवासी एक युवती से कोर्ट मैरिज कर रखा है. वहीं, बुधवार को दुल्हा अपने बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा. दुल्हन पक्ष वालों ने दूल्हे पक्ष का स्वागत किया. इसी दौरान लकड़ी पक्ष वालों को दूल्हे की पहली शादी के बारे में पता चला. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया.

उधर,सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की, जिसमें पुलिस ने दूल्हे की पहली पत्नी से बात की तो उसने फोन पर कोर्ट मैरिज की बात स्वीकार की. प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है. तहरीर मिलने के कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 20 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details