अमरोहा: जनपद के थाना नौगांवा सादात में दुल्हन के परिजनों ने कोर्ट मैरिज (groom court marriage) करने के बाद दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने जांच पड़ताल कर दूल्हे की पहली पत्नी से फोन पर बात की, तो उसने कोर्ट मैरिज करने की बात स्वीकार कर ली.
यह पूरा मामला अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक किसान ने अपनी बेटी की शादी रजबपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ तय की थी. किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि युवक पहले से ही शादीशुदा है. युवक ने पहले ही मुरादाबाद निवासी एक युवती से कोर्ट मैरिज कर रखा है. वहीं, बुधवार को दुल्हा अपने बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा. दुल्हन पक्ष वालों ने दूल्हे पक्ष का स्वागत किया. इसी दौरान लकड़ी पक्ष वालों को दूल्हे की पहली शादी के बारे में पता चला. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया.