उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 बच्चों की मां का पड़ोसी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, विरोध करने पर प्रेमी ने कर दी पति की हत्या - अल्लेपुर गांव अमरोहा

अमरोहा जिले में दिनदहाड़े महिला के प्रेमी ने महिला के पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना की चांज पड़ताल कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
नगर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Apr 25, 2023, 10:14 PM IST

सीओ सिटी विजय कुमार राणा

अमरोहाः जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर में दिनदहाड़े महिला के प्रेमी ने महिला के पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. वहीं, पुलिस ने घटना की चांज पड़ताल कर आरोपी प्रेमी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक की पत्नी को भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मूलरूप से मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के अल्लेपुर गांव में सत्तार का परिवार रहता है. उसके बेटे चांद (35) की शादी 14 साल पहले अमरोहा नगर के मोहल्ला कुरेशियान में रहने वाली युवती के साथ हुई थी. चांद कारपेंटर का काम करता था. लिहाजा वह अपनी पत्नी के साथ मोहल्ला इस्लामनगर में रहता था, जबकि उसके 5 बच्चे अपने दादा और दादी के साथ अल्लेपुर गांव में ही रहते हैं. सीओ के मुताबिक चांद की पत्नी का मोहल्ला कुरेशी गली नंबर 6 के रहने वाले शाहरुख के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

चांद इसका विरोध करता था, जिसे लेकर चांद और उसकी पत्नी के बीच विवाद रहता था. इस संबंध में चांद ने डिलारी थाने में पत्नी और उसके प्रेमी शाहरुख के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने अपने और बच्चों के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई थी. जबकि महिला ने चांद के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर कराया है. पिछले तीन महीने से चांद उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में मजदूरी कर रहा था. ईद पर चांद अपने गांव अल्लेपुर में माता-पिता के पास गया था.

सोमवार की सुबह उसकी पत्नी ने फोन करके चांद को मोहल्ला इस्लामनगर बुलाया था. अभी दोनों पति-पत्नी बात कर रहे थे, तभी हाथ में छुरी लेकर शाहरुख पहुंच गया और उसने चांद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. गर्दन, हाथों और कमर को बुरी तरह गोद डाला. जान बचाने के लिए जैसे ही चांद घर से बाहर भागा तो शाहरुख ने मोहल्ले के चौराहे पर पकड़कर बेरहमी से चाकू घोंप दिए. घटना को देखकर मोहल्ले के लोग सहम उठे. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की. आनन-फानन में घायल चांद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. सीओ के मुताबिक चांद की पत्नी भी घटना में जख्मी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

पढ़ेंः अमेठी में पति-पत्नी के झगड़े को सुलाझाने पहुंचे पड़ोसी युवक की पीट-पीटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details