उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Forest Fire In Amroha: जंगल में लगी भीषण आग, कई बीघा जलकर खाक, लाखों का नुकसान - amroha news in hindi

अमरोहा में संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में भीषण आग (Forest Fire In Amroha) लग गई. जिसकी लपटें देख गांव में अफरा-तफरी मच गई. कई बीघा जंगल जलकर खाक हो गया.

Forest Fire In Amroha
Forest Fire In Amroha

By

Published : Feb 27, 2023, 12:02 PM IST

अमरोहा के जंगल में आग लगने की ग्रामीण महिला ने शांति ने दी जानकारी

अमरोहाःजिले के थाना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर-बाटुपूरा के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, ग्रामीणों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गांव की एक महिला शांति ने बताया कि फतेहपुर बाटुपूरा क्षेत्र में अचानक आग लग गई, जिससे पड़ोसी के अगरौला कला में गजरौला थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव लोगों के बोंगे-बटोरे (पशुओं के लिए रखे जाने वाला भूसा) राख हो गया. इससे लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों तक मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया.

शांति ने बताया कि आग से 3 गांव के लोगों के बोंगे-बटोरे राख हो गए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. आरोप है कि घंटों बाद भी फायर बिग्रेड और वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर किसी तरह घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मगर तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था.

वहीं, वन थाने के राजवीर सिंह ने बताया कि 3 गांव के लोगों के वन विभाग के जंगल में बोंगे-बटोरे रखे हुए थे. जंगल में आग लगने से वन विभाग के 30 से 40 पुराने पेड़ जल गए. लोगों को 3 दिन पहले बोंगे-बटोरे हटाने के लिए कहा गया था, जिससे पेड़ों को पानी लगाया जा सके. मौके पर चौकीदार हरि सिंह को भेजा है. दो हेक्टेयर वन विभाग की भूमि पर आग लगी है. ग्रामीणों की मदद से आग को बुझा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःMathura Road Accident: एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 3 लोगों की मौत 22 अन्य घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details