अमरोहा:जिले में बीते दिन5 वर्षीय नाबालिग बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. इस संबंध में अपह्रत बच्चे के पिता द्वारा थाना गजरौला में अभियुक्त इस्तकार पुत्र फारूक निवासी रायपुरा कस्बा व थाना गजरौला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामला में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.
दरअसल, गुरुवार को शारिफ पुत्र भूरे सिंह निवासी नईपुरा कस्बा थाना गजरौला ने अपने नाबालिग पुत्र इबरान उम्र 5 वर्ष के अपहरण के संबंध में अभियुक्त इस्तकार के विरुद्ध थाना गजरौला में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया. इस मामले में घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा द्वारा प्रभारी निरीक्षक गजरौला को पुलिस टीम गठित कर बच्चे की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए. इसके बाद कार्रवाई करते हुए गजरौला पुलिस ने गुरुवार की रात को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
अमरोहा: उधार के पैसे ना देने पर पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण
यूपी के अमरोहा जनपद की गजरौला थाना पुलिस ने नाबालिग बच्चे का अपहरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उधार के पैसे ना मिलने पर बच्चे का अपहरण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण.
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर अपह्रत इबरान को सकुशल बरामद कर लिया है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने बच्चे का अपहरण इसलिए किया था क्योंकि उसके पिता पर उसके रुपये उधार थे और वह वापस नहीं दे रहा था, इसकी वजह से दबाव बनाने को लेकर उसने बच्चे का अपहरण किया था. इस मामले में पुलिस अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी इस्तकार को जेल भेज दिया है.