उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की गो-तस्करों के साथ मुठभेड़, सिपाही और तस्कर जख्मी - Amroha crime news

अमरोहा पुलिस और गो-तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सिपाही और एक गो-तस्कर घायल हो गया. इसके अलावा एक अन्य मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 20-20 हजार के दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया.

अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोतस्कर गिरफ्तार
अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोतस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2021, 4:04 PM IST

अमरोहा:जिले के थाना आदमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस की गो-तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक सिपाही और एक तस्कर जख्मी हुआ है. आरोपी तस्कर के पास से एक तमंचा, कारतूस, एक लग्जरी कार समेत पशु काटने के उपकरण और एक जिंदा गोवंश बरामद हुआ है. घायलों को उपचार के ल‍िए सीएचसी में भर्ती कराया गया.


दरअसल, थाना आदमपुर पुलिस शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान आदमपुर की ओर से एक इनोवा कार गुजरी, जिसे सिपाहियों ने रोकने का इशारा किया. तस्कर गाड़ी रोकने के बजाय भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा करने की कोशिश की. पुलिस को पास आता देख उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तस्कर फरमान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान मौका पाकर तीन अन्य तस्कर भागने में कामयाब रहे. आरोपी तस्कर के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, एक लग्जरी कार समेत पशु काटने के उपकरण और एक जिंदा गोवंश बरामद किया है. घायल सिपाही और बदमाश को उपचार के ल‍िए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद गिरफ्तार कर गो-तस्कर फरमान को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें-इनामी डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया

एसपी पूनम ने बताया कि, गिरफ्तार और फरार गो-तस्करों के खिलाफ पहले भी गोवंश और पशु वध करने संबंधित मुकदमे दर्ज हैं. फरार गो-तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी पूनम के अनुसार, अमरोहा पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. बताया कि आदमपुर के अलावा गजरौला पुलिस ने भी मुठभेड़ में 20 20 हजार के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details