उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिडलैंड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

अमरोहा जिले में मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 10:11 PM IST

अमरोहाःजिले की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर खादर-दियावली खालसा लिंक मार्ग पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने कैश कलेक्शन कर लौट रहे कंपनी के सेंटर ऑफिसर को गनप्वाइंट पर लेकर हजारों रुपये लूट लिए. लूट की अंजाम देने के बाद बदमाश जंगल की तरफ फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर खादर गांव में मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट सुभाष पुत्र ओमप्रकाश निवासी शाहबाद जनपद रामपुर और अमन पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुजफ्फरनगर कलेक्शन कर रहे थे. शुक्रवार को अल्लीपुर खादर गांव निवासी गीता पत्नी गंगासरन के घर से ऋणी ग्रामीणों से 42,620 रुपये का कलेक्शन कर वह अगले गांव दियावली खालसा में कलेक्शन करने के लिए जा रहे थे.

उनकी बाइक अल्लीपुर खादर से दियावली खालसा लिंक मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी अचानक तीन बाइक सवार बदमाशों ने कंपनी एजेंटों को गन प्वाइंट पर लेकर बैग में रखी नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदात पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर तथा कोतवाल सुशील कुमार वर्मा समेत भारी पुलिस बल ने गहनता से छानबीन की. पुलिस ने जगह-जगह संदिग्ध बाइक सवारों से भी पूछताछ की है.

वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर ने बताया कि दो कंपनी एजेंटों से बयालीस हजार रुपये लूट की सूचना प्राप्त हुई थी. फिलहाल मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और तीनों बदमाशों की तलाश कराई जा रही है. मामले में टीम गठित की गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा.

पढ़ेंः दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 2 को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details